भारत की जीडीपी Q4 FY25 में 8.1% बढ़ी, अनुमानों को पीछे छोड़ा

 


Govt looks at GDP Growth of 7 % in FY25, Economists, Industry Optimistic -  The Sunday Guardian Live

तारीख: 30 जून 2025

भारत की जीडीपी में Q4 FY25 (जनवरी-मार्च तिमाही) में 8.1% की वृद्धि हुई, जो आरबीआई और विश्व बैंक के 7.5% अनुमान से अधिक है। 30 जून 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह वृद्धि मुख्य रूप से विनिर्माण (10.2%) और सेवा क्षेत्र (9.8%) से आई। असमय बारिश के चलते कृषि क्षेत्र की वृद्धि 3.4% रही। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे वैश्विक मंदी और भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारत की मजबूती का प्रमाण बताया। अर्थशास्त्रियों ने FY26 में 7-7.3% की वृद्धि का अनुमान लगाया। शेयर बाजारों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सेंसेक्स 650 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, ग्रामीण मांग की कमजोरी और मानसून पर निर्भरता को लेकर चिंता बनी हुई है।

Previous Post Next Post